Pages

Excuse

Note: Dear Friends….Excuse any mistake in my writing

Monday, 29 June 2015

Gramyasheel, Bihar - Panchmukhi Programme

सेवा में,
श्री के लक्ष्मण माल्या जी,
कोषाध्यक्ष्,
राष्ट्रीय सेवा भारती,
नई दिल्ली।

आदरणीय भाई,

राष्ट्रीय सेवा संगम 2015 ने हमारे सामाजिक सोच और कार्य को आध्यात्मिक सेवा भाव में बढने की ओर और अधिक बल प्रदान किया है। इसी क्रम में हम मित्रों ने चिन्तन-मनन कर क्षेत्रीय वेदना एवं आवश्यकता के अनुरूप बालिकाओं के जीवन निर्माण हेतु ग्राम्यशील का पंचमुखी कार्यक्रम तैयार कर इस ओर अग्रसर होना आरंभ किया है। इस पंचमुखी कार्यक्रम की कार्ययोजना सेवा भारती को समर्पित की जा रही है, ताकि आप सबों का सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। इस प्रारूप पर आप सबों का सहयोग और मार्गदर्शन प्रार्थनीय है। 

भक्तिपूर्वक प्रणाम।








चन्द्रशेखर
सचिव
--
GRAMYASHEEL TEAM
Gandhi Path, (West of Jail)

Supaul-852131, BIHAR (INDIA)
Mobile - (+91)9430858277
Ph- (+91)6473225739

No comments:

Post a Comment