Pages

Excuse

Note: Dear Friends….Excuse any mistake in my writing

Showing posts with label Social Network. Show all posts
Showing posts with label Social Network. Show all posts

Tuesday, 13 October 2015

हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-2015

हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-2015 का 8 अक्तूबर को जयपुर में विधिवत आगाज हो हुआ | इसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी, व संत समाज की उपस्थिति में आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी ने किया | इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया |





डॉ कृष्णगोपाल जी ने कहा कि हिन्दू समाज जो सेवा कार्य करता है, उसमें कोई छिपा हुआ स्वार्थ नहीं होता | जन्म से मिले संस्कारों के कारण ही हिन्दू समाज खुले मन से सभी की सेवा करता है और बदले में कोई अपेक्षा न रखते हुए अपने सेवा कार्यों को भुला देता है | उसका प्रचार भी हिन्दू नहीं करता है, अपितु समाज में सेवा करना वह अपना सौभाग्य मानता है |

उन्होंने कहा कि वीरों की धरती राजस्थान अपने सेवा कार्यों के कारण विश्व में प्रसिद्ध है | यहां के लोगों तथा संस्थाओं की ओर से बड़े-बड़े सेवा कार्य वर्तमान में चलाये जा रहे हैं |