Pages

Excuse

Note: Dear Friends….Excuse any mistake in my writing

Tuesday, 13 October 2015

हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-2015

हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-2015 का 8 अक्तूबर को जयपुर में विधिवत आगाज हो हुआ | इसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी, व संत समाज की उपस्थिति में आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी ने किया | इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया |





डॉ कृष्णगोपाल जी ने कहा कि हिन्दू समाज जो सेवा कार्य करता है, उसमें कोई छिपा हुआ स्वार्थ नहीं होता | जन्म से मिले संस्कारों के कारण ही हिन्दू समाज खुले मन से सभी की सेवा करता है और बदले में कोई अपेक्षा न रखते हुए अपने सेवा कार्यों को भुला देता है | उसका प्रचार भी हिन्दू नहीं करता है, अपितु समाज में सेवा करना वह अपना सौभाग्य मानता है |

उन्होंने कहा कि वीरों की धरती राजस्थान अपने सेवा कार्यों के कारण विश्व में प्रसिद्ध है | यहां के लोगों तथा संस्थाओं की ओर से बड़े-बड़े सेवा कार्य वर्तमान में चलाये जा रहे हैं |

No comments:

Post a Comment