प्रास्ताविक भाषण में रक्षा बधन का महत्व खासी समाज को जोड कर बताया समाज एकजूट नहो न होणे के कारण आज सेंग खासी कि संख्या कम हो रही है इसका भी जिक्र किया आजके युवकोको केवल ताब्लेत मोबाईल से बचना होगा । रक्षा बधन का संदेश विश्व में शांती निर्माण कर सकता है।
बा. ऎसिग ने व्यक्तिगत गाया गीत के बोल थे भारत हमारी मा है प्रांत सेवा प्रमुख श्री सुरेंद्र तालखेडकर ने अपने बोध्दिक में हमे किसकी रक्षा करनी है यह विषय रखा कि हमें पर्यावरण कि रक्षा करनी है ,अपने भाषा कि, अपने वेश भूषा कि भी रक्षा करनी है , यह संकल्प लेने का यह दिन है आज हम संकल्प करेगे कि हम प्लास्टिक का व्यवहार नही करेगे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सिकिंम मणिपाल युनिवर्स्टि के director श्री गगन जैन उपस्थित थे उन्होने पर्यावरण रक्षा का आग्रह किया
बा जेफ्री ने पुरे कार्यक्रम का संचालन किया तत पश्यात आये हुवे सभी को राखी बाधी गयी और इसी दिन जो २८ गाव के लोग आये थे उन्होने अपने अपने गाव के लिये राखी व संदेश पत्रक लेकर गये सेंग पन्तेर के सेक्रटरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया
Via: Sri Surendra Talkhedkar, Uttar Assam
No comments:
Post a Comment