Pages

Excuse

Note: Dear Friends….Excuse any mistake in my writing

Tuesday 1 September 2015

Report of Seva Bharati, Meghalaya program done in East Khasi Hills Prakhad Pinaraula



 गत २९ ऑगस्ट को सेवा भारती मेघालय व्दारा east  खासी  पहाड के पिनार्सुला प्रखड में रक्षा बधंन  का  कार्यक्रम संपन्न हुवा इस उत्सव में २८ गावों के युवक युवतिओने तथा सेंग खासी के स्थानिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में पंन्तेर गाव के युवकोने खासी भाषा में गीत गाया इस गीत के भाव यैसे थे कि हम सब को मिलना  होगा उसके बाद आये हुवे आतिथिओ परिचय बा. मोलिन  थांब ने किया प्रास्ताविक भाषण बा. कंट्रोल मारबिनियांग ने रखा ,शिल्लोंग विभाग के कार्यवाह बा.मकाचांग ने



प्रास्ताविक भाषण में रक्षा बधन  का महत्व खासी समाज को जोड कर बताया समाज एकजूट नहो होणे के कारण आज सेंग खासी कि संख्या कम  हो रही है  इसका भी जिक्र किया  आजके युवकोको केवल ताब्लेत मोबाईल से  बचना  होगा रक्षा बधन का संदेश विश्व में शांती निर्माण कर सकता है। 


 
बा. ऎसिग ने  व्यक्तिगत गाया गीत के बोल थे भारत हमारी मा है   प्रांत सेवा प्रमुख श्री सुरेंद्र तालखेडकर  ने अपने बोध्दिक में हमे किसकी रक्षा करनी है  यह विषय रखा कि हमें  पर्यावरण कि रक्षा करनी  है ,अपने भाषा कि, अपने वेश भूषा कि भी रक्षा करनी है , यह संकल्प लेने का यह दिन है आज हम संकल्प करेगे कि हम प्लास्टिक का व्यवहार नही करेगे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सिकिंम मणिपाल युनिवर्स्टि के  director  श्री गगन जैन उपस्थित थे उन्होने पर्यावरण रक्षा का आग्रह किया 


 बा जेफ्री ने पुरे कार्यक्रम का संचालन किया तत पश्यात आये हुवे सभी को राखी बाधी गयी और इसी दिन जो २८ गाव के लोग आये थे उन्होने अपने अपने गाव के लिये राखी संदेश पत्रक लेकर गये सेंग पन्तेर  के सेक्रटरी  ने धन्यवाद ज्ञापन किया    



Via: Sri Surendra Talkhedkar, Uttar Assam

No comments:

Post a Comment